कन्नौज पचोर गांव में आपत्ति जनक ढंग से युवक ने की आत्महत्या
 
                | 😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊 | 
कन्नौज पचोर गांव में आपत्ति जनक ढंग से नौयुवक ने की आत्महत्या
जलालाबाद ब्लाक के कोतवाली तिर्वा के ग्राम पचोर मे एक नौयुवक ने बांसों के झुंड में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ताकि कोई देख ना सके फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का कारण अभी ज्ञात नही हुआ है कई आशंकाओं के बीच गाँव मे शोक है |
“ ऐसी अनहोनी घटना जिसने गांव में मचा दिया कोहराम निवासी ग्राम लल्ला उर्फ रामनिवास दुबे के पुत्र रजनीश दुबे जो अपने भाइयों में सबसे बड़ा था  शौच जाने के लिए घर से निकला अपने को बच्चों के झुंड में छुपा कर अंगूठा से फंदा लगाकर जान दे दी”
 ऐसी अनहोनी घटना जिसने गांव में मचा दिया कोहराम निवासी ग्राम लल्ला उर्फ रामनिवास दुबे के पुत्र रजनीश दुबे जो अपने भाइयों में सबसे बड़ा था  शौच जाने के लिए घर से निकला अपने को बच्चों के झुंड में छुपा कर अंगूठा से फंदा लगाकर जान दे दी”
- खेतों में अधिक धूप हो जाने के कारण किसान पेड़ों की छाया की तरफ आए तो रजनीश के रूप में पहचानते हुए घर पर सूचना दी आनन फानन मे परिवार में मच गया कोहराम दौड़ते हुए आय घटना स्थल पर परिवार ने दी पुलिस को सूचना दी मौके पर तुरन्त पुलिस ने आकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गांव की माने तो उसका मानसिक संतुलन कई दिन से ठीक नहीं था तथा मृतक अविवाहित है परिवार में कोई विवाद भी नहीं था | ब्यूरो रिपोर्ट
 
                
            
            
| Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें | 
Advertising Space
 
                                            
                
            
        
 
                        




 
                                