कन्नौज शिक्षक देश, प्रदेश व समाज का निर्माण करता है-जिलाधिकारी शिक्षक दिवस का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज शिक्षक देश, प्रदेश व समाज का निर्माण करता है-जिलाधिकारी शिक्षक दिवस का आयोजन
कन्नौज 05 सितम्बर जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । आजाद भारत के महान शिक्षाविद्व, कुशल प्रशासक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर गुरूजनों का सम्मान व्यक्त किया ।और आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम सब शिक्षक व गुरू है। हम सिखते भी है और सिखाते भी है। हम लोग गुरू पूर्णिमा भी मनाते है और शिक्षक दिवस भी मनाते है। और शिक्षक समय के साथ-साथ अपने सेलेबस में बदलाव लाते रहें है।
शिक्षक अपने गुणो को साकार करें। बच्चों को अधंकार से प्रकाश की ओर ले जायें। समाज में बहुत सारी कुरीतियां है। आप लोगो को ध्यान देना होगा कि किन पहलुओं पर कार्य करें । बच्चो का भविष्य उज्ज्वल होने के साथ-साथ समाज शिक्षित हो सके। बच्चे भी अपने गुरुओं के प्रति सम्मान करें और उनके द्वारा दी गयी शिक्षा को गहनता से ग्रहण करें। प्रत्येक बच्चो में नैतिकता के गुण होना आवश्यक है। इसलिये सब विषयो के साथ-साथ नैतिक शिक्षा को भी जोड़ा जाये। कहा कि हमारी शिक्षा सीमित नही होनी चाहिये । बहुत बड़ा कार्य करना है जिससे अच्छे नागरिक व कितने योग्य नागरिक तैयार हो यह महत्वपूर्ण है।
प्रधानाचार्यो/शिक्षकों को प्रशस्ती पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। युवा मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिये आयोजित राज्य स्तरीय आनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में जनपद के शंशाक राजपूत पोस्टर प्रतियोगिता, नितिन कुमार ,अनुराग कुमार , सौम्या तथा देवेन्द्र कुमार को स्लोगन प्रतियोगिता (दिव्यांग वर्ग) पुरूस्कार व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक वह जौहरी है जो पत्थर को तराश कर मूर्ति बनाते है। शिक्षक हमारे लिए देव तुल्य है।
अपर जिलाधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पूरन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत कटियार सहित प्रधानाचार्य/शिक्षकगण/छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।
वर्ल्ड 24 न्यूज संपादक रघुराज सिंह चौहान

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
