कन्नौज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 16 दिन गरज पड़े टी एस आई आखिर क्यों

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 16 दिन गरज पड़े टी एस आई आखिर क्यों
कन्नौज माननीय पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर तालग्राम चौराहा पूर्वी बाईपास सौरिख तिराहा पर जनहित में अतिक्रमण हटाओ का निर्देश दे दिया आज के द्वारा जो सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है उसको तुरन्त हटा दें ।
अरशद अली ने कहां यात्रियों को कोई परेशानी न होने पाए सवारियों को सड़क के नीचे बैठना और उतरना वाहन चालकों के लिए आवश्यक है किसी महिला को छूकर बैठने का कदापि कार्य न करें अन्यथा संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा ।
बहन नंबर प्लेट लगवा ले और सभी कागजात रखें साथ में यही नहीं कोई भी वहां चलाएं तो यातायात नियमों का करें पालन शराब पीकर वाहन यदि चलाया तो ड्राइवर की खैर नहीं इस तरह दी अंतिम चेतावनी नहीं तो बाद सरकार का खामियाजा भूगतना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार वाहनचालक ही होगा ।
मौके पर होमगार्ड राजेंद्र दुबे श्याम सुंदर तथा पीआरडी जवान राजेश मुस्तैदी से कार्य करते नजर आए ।
वर्ल्ड 24 न्यूज़ संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
