कन्नौज शासन की नीति से सभी तक पहुंचे लाभ परन्तु प्रशासन की लापरवाही आ रही सामने देखें कैसे

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज शासन की नीति से सभी तक पहुंचे लाभ परन्तु प्रशासन की लापरवाही आ रही सामने देखें कैसे
कनौज विकासखंड तालग्राम पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने घेराव कर जोरदार नारेबाजी करते हुए सचिव निर्मला राठौड़ जिला अध्यक्ष संदीप पाठक ने नेतृत्व करते हुए प्रभारी विकासखंड अधिकारी तालग्राम स्मृति मिश्रा को तीन सूत्री मांगों का दिया ज्ञापन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत सलेमपुर के ग्राम आशफपुर पट्टी में नाला ना होने के कारण दूषित जल भराव के साथ स्कूली बच्चों और महिलाओं आदि को संक्रमण फैलने का कारण बना है वहीं पर राजलामऊ पानिगामा आदमपुर मझपुरवा आदि पर सफाईकर्मियों की लापरवाही से गंदगी का अबबार लगा हुआ दिखाई देता तथा नालियां जाम मुख्य मार्गो प्राथमिक विद्यालय के आसपास भी जल भराव से जनता बीमारी भय कर रही है जिससे तत्काल कार्रवाई की जाए |
आपको बताते चले दर्जनों गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना से तमाम पत्र भी आज तक वंचित हैं प्रशासनिक लापरवाही से सैकड़ो वंचित पात्रों को शीघ्र लाभ दिया जाए वहीं पर विज्ञापन प्रचार में दर्ज समस्याओं का यदि निस्तारण नहीं होगा तो ब्लॉक पर तालाबंदी की चेतावनी भी दी गई इस अवसर पर योगेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजन तिवारी आज सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की इस लापरवाही की सामूहिक आवाज उठाई |
वर्ल्ड 24 न्यूज़ संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
