अपर जिलाधिकारी के दादागिरी में मौखिक आदेशों की बरसात क्षेत्र भयभीत जनता में रोष
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अपरजिलाधिकारी के दादागिरी में मौखिक आदेशों की बरसात क्षेत्र भयभीत जनता में रोष
कन्नौज ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के आज अनुसार अपर जिलाधिकारी कन्नौज देवेंद्र सिंह जी अपने सरकारी अमला के साथ पुलिस बल लेकर पहुंचे गांव जैनपुर गांव किया पुलिस छावनी में तब्दील आदेशों की बरसात…….

उल्टा लटका दो आदि आदि इस गांव में किसी को राशन नहीं मिलेगा राशन की वसूली होगी नोटिस जारी करो गांव के लोग सक्षम हैं
किसी भी प्राकृतिक आपदा में पैसा नहीं मिलेगा
किसान सम्मन निधि तत्काल प्रभाव से रोक दो और वसूली का नोटिस दो
किसी के खाते में एक भी पैसा नहीं जाना चाहिए
कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं सरकार की लाडली योजना विकास विभाग की सभी योजनाओ का लाभ न दो और किसी भी व्यक्ति का मकान ना बने
पूरी किसान सम्मन निधि का रिकवरी का नोटिस जारी करो मुख्यमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना और सड़क निर्माण योजना में कोई कार्य नहीं होगा
कोई भी व्यक्ति वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया तो यहीं से उठा ले जाऊंगा
गांव में कितनी परचून की दुकान है खाद्य सुरक्षा अधिकारी आएंगे कोई दुकान नहीं चलेगी गांव में
और गांव में किसानों को हिरासत में लेने का आदेश दिया अपनी दादागिरी के बल पर आवश्यक वस्तु की दुकानों में ताला डाला गया

यह सब आपत्तिजनक आदेश एडीएम कन्नौज देवेंद्र सिंह एसडी एम राजेश सिंह क्षेत्रीय लेखपाल अर्पित कटियार और शोभित कटियार सहित सरकारी अमला एवं बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं बच्चों की मौजूदगी में कहीं है जिसके वीडियो ऑडियो वायरल है
इस प्रकार की घटनीय आदेश से गांव एवं क्षेत्र में रोष एवं भय है
उच्च न्यायालय इलाहाबाद की रिट संख्या 25 225 /2024 माननीय न्यायालय के आदेश 21/0 2/ 2025 में पारित करते हुए वर्तमान प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत भूमि अधिग्रहण करने का आदेश पारित किया है ब्यूरो हेड वर्ल्ड 24 न्यूज की रिपोर्ट
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






