स्वतंत्रता के अमृत काल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन- ग्राम पंचायत बैसापुर पट्टी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
स्वतंत्रता के अमृत काल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन- ग्राम पंचायत बैसापुर पट्टी
कन्नौज व्यूरो से प्राप्त सूचना के अनुसार डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ग्राम पंचयत बैसापुर पट्टी मे ग्राम प्रधान रामपाल सिंह राजपूत ने अपने कार्यकर्ताओं एवं प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर व ग्राम पंचायत सचिव आरती जी के द्वारा जयंती भव्य आयोजन किया |
ग्राम पंचायत में प्रभात फेरी गोष्टी एवं जागरूकता सेमिनार का आयोजन भी किया |
प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर राजीव कुमार ने शिक्षा एवं स्वच्छता पर अपने अंदाज में पब्लिक में अपने विचार रखे |
ग्राम पंचायत सचिव आरती जी ने भी अपने विशेष अंदाजम महिला महिला जगरूकता एवं महिला अधिकारों सामान्य अधिकारों पर विशेष अंदाज में चर्चा की |
आयोजन ग्राम पंचायत सचिवालय में किया गया कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान के पुत्र संजय राजपूत द्वारा अपने विचार रखे गए जिसमें शिक्षा सफाई पर अपने अदाज में जनता को बताया जिस जागरूकता कार्यक्रम कि लोगों ने भुर भुर प्रशंसा की । मौके पर भारी संख्या मे जनता मौजूद थी |
मौके पर सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव सुधीर दोहरे ,अमित दोहरे व मन्न्गु यादव रामनाथ दोहरे ,झम्मन जी शिवनाथ दोहरे जी सुनील राजपूत . ॐ शिव राजपूत , अमित राजपूत .क्षबिराम राजपूत , सुरेश राजपूत,हरिनाम दोहरे महेश राजपूत छेदीलाल अजीत कटियार प्रशांत सैनी, विमलेश कुमारी जगन्नाथ राजपूत ,मुलायम दोहरे रामवख्श जी प्रमोद दिवाकर मोहर सिंह दिवाकर राजपाल दोहरे रामनारायण, रामौतार अखिलेश दोहरे एवं अम्बेडकर वादी जगदीश शाष्त्री मौजूद होकर भाग लिया थे |
वर्ल्ड 24 न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
