कन्नौज जिला अधिकारी के निर्देश पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चला अभियान मच गया हाहाकार कैसे

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज जिला अधिकारी के निर्देश पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चला अभियान मच गया हाहाकार कैसे
कन्नौज खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की जांच अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने नेतृत्व करते हुए परिवर्तन दल द्वारा गोल कुआं स्थित कई प्रतिष्ठानों पर जिनमेअरुण शुक्ला के प्रतिष्ठान से राजभोग ब्रांड मखाना साबूदाना कुट्टू के आटे का नमूना आज दुकानों से 35 पैकेट कुट्टू के आटे के 21 पैकेट हरि भोग ब्रांड सिंघाड़े के तथा 15 पेकेट लक्ष्मी ब्रांड सिंघाड़े के आटे को सीज कर विक्रय से निरोधित करते हुए 8 नमूने सहित अभियान में 23 नमूने विभिन्न खाद्य पदार्थों के एकत्रित करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए जिनकी रिपोर्ट आने पर करवाई की जाएगी ।
अभियान में जांच करते हुए आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थों के उपभोग पर जानकारी दी गई कुट्टू के आटे का किसी भी दिशा में प्रयोग न करने पर जनता को सचेत किया इस तरह मिलावट राम का होगा भंडाफोड़ जो जनमानस को स्वास्थ्य पर असर नहीं डाल पाएंगे और कानून के शिकंजे में होंगे कई प्रतिष्ठानों पर जांच में चौंकाने वाले नमूने प्रवर्तन दल को हाथ लग गए ।
वर्ल्ड 24 न्यूज़ संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
