कन्नौज वर्ल्ड 24 न्यूज़ की खबर पर प्रशासन ने लिया संज्ञान क्या कुछ कर डाला क्या नहीं देखें रिपोर्ट

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज वर्ल्ड 24 न्यूज़ की खबर पर प्रशासन ने लिया संज्ञान क्या कुछ कर डाला क्या नहीं देखें रिपोर्ट
कन्नौज फगुआ भट्ट पर सर्विस लेन की दुर्दशा 10 मार्च एवं पूर्व में भी बखूबी जनहित में खबर प्रकाशित की गई प्रशासन ने सड़क पर कार्य करवाना किया शुरू ।
सीसी रोड युक्त जिस पर जनता ने सरकार की प्रशंसा करते हुए सैकडो यात्रियों के द्वारा बधाइयां दी जाने लगी जनता का कहना है की सड़क की गुणवत्ता अच्छी हो जिस पर अधिकारी द्वारा जांच की जाए।
परन्तु यहां के बाशिदो का यह भी कहना है की सड़क पर जल निकासी और फुटपाथ बनाने का कार्य सर्वोपरि पर किया जाए तभी समस्या का सही समाधान होगा ।
क्योंकि इस सड़क पर कई कोल्ड स्टोर और भारी माल वाहन सदैव चलते जो सड़क पर अतिक्रमण अवैध कब्जा के कारण निकलने में बाधा पैदा करते इसलिए अवैध कब्जा भी हटवा दिए जाएं हाईवे की तरफ भारी गढ़ों पर रोड पैचिग भी की जाए ताकि हाईवे की ओर अधिक उपयोगिता हो सके प्रशासन का सराहनीय कार्य दिखाई दिया जिसकी भरपूर तारीफ होने लगी ।
वर्ल्ड 24 न्यूज़ संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
