कन्नौज सपा कार्यालय आज पर भारत छोड़ो आंदोलन के महान नायक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की जयंती क्यों मनाई गई देखें रिपोर्ट

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज सपा कार्यालय आज पर भारत छोड़ो आंदोलन के महान नायक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की जयंती क्यों मनाई गई देखें रिपोर्ट
कन्नौज विशेष गोष्ठी कार्यक्रम के तहत सपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर गोष्टी कर मूर्ति पर माल्यार्पण करके पुष्प की अर्पित और मिष्ठान वितरण भी किया धूमधाम सादगी से लोहिया जी त्याग की मूर्ति थे ।
जिन्हें विदेशी हुकूमत द्वारा 25 बार गिरफ्तार किया गया था तथा जो 2 वर्षों तक भूमिगत रहकर आंदोलनकारी को दिशा निर्देश देते रहे सपा कार्यकर्ता मानपुर स्थित लोहिया पार्क भी पहुंचे जहां साफ सफाई कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया और हम कामयाब होंगे तर्ज पर अथक परिश्रम करेंगे ।
गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव रामसेवक राजपूत ने एवं गोष्टी के दौरान हबीब हसन एवं विधानसभा अध्यक्ष पी.पी. सिंह बघेल ने 2027 में माननीय सांसद अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प उनके आदर्शों को लेकर जन तक समाजवादी नीतियों सिद्धांतों को पहुंचना है सभी ने गोष्ठी में अपने-अपने विचार रखकर लिया संकल्प गोष्ठी में रजनीकांत रामशंकर लोधी पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरी आज सपा हस्तियों ने गोष्टी को संकल्प नई दिशा कार्यकर्ताओं में जोश के साथ पैदा की हम होंगे कामयाब की तर्ज पर ।
वर्ल्ड 24 न्यूज संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा
.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
