कन्नौज टीवी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज टीवी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए हुई बैठक
कन्नौज जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गांधी सभागार में टीवी रोगियों और उन्मूलन पर लक्ष्य निर्धारित किए गए कहा 290 रोगी जनवरी में पाए गए इसी के मुद्दे नजर फरवरी में 600 टीवी रोगियों को चिन्हित किया जाए ।
टीवी यूनिट छिबरामऊ जीटीसी कन्नौज गुगारापुर जलालाबाद तालग्राम में जांच की गति खराब पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई उन्होंने कहा कहा मैपिंग वा स्कैनिंग पर अधिक फोकस किया जाए इसलिए क्वालिटी वर्क सैंपल किया जाए जिससे मरिज अधिक मिलने लगेंगे ।
जिला अधिकारी ने आयुष्मान कार्ड 4318 लाभार्थियों से बनाए जाने हैं जिसमे सी एच ओ एवं पंचायत सहायक द्वारा अच्छा कार्य हुआ शेष सभी कार्य करता आपस में सामान्य बनाकर कार्य करें बैठक में यूविन पोर्टल की समीक्षा करते हुए बताया राज्य में 14वां स्थान एवं मंडल में प्रथम स्थान है कन्नौज का इसलिए यूविन पोर्टल पर पंजीकरण करना बहुत आवश्यक बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी संबंधित उपाय उपस्थित रहे ।
वर्ल्ड 24 न्यूज़ संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
