कन्नौज सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्नौज पर ग्रैंड पेरेंट्स डे का हुआ भव्य समारोह देखें रिपोर्ट

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्नौज पर ग्रैंड पेरेंट्स डे का हुआ भव्य समारोह देखें रिपोर्ट
कन्नौज सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रधानाचार्य और प्रबंधक द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ उनके कौशल में निखार लाने के लिए कार्य क्रम आयोजित किया गया इस तरह प्रधानाचार्य ने वृद्ध आश्रम में बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की और कहां आधुनिक परिवेश और अपने को आरामदायक वीआईपी कल्चर में जोड़ने के लिए सरासर अपने पिता का अपमान करते उन्हें एकल परिवार की मर्यादाओं को बनाए रखना होगा ।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को भारतीय सभ्यता और संस्कृति के परिधानों का स्वरूप देते हुए प्रस्तुत किया जिससे पुरानी सभ्यता का परिचय हुआ बच्चों ने उपस्थित होकर सर्वप्रथम आदि परम शक्ति स्वरूपा का शंख ध्वनि करके आवाहन किया ।
इन बच्चों की टीम में सहयोग सिंह क्लास 8th-A और विश्वास सिंह 6th-B उपस्थित थे सभी बच्चों ने आगंतुकों का दिल मोह लिया ।
स्कूल गेट से लेकर पांच कदम की दूरी पर बच्चे आए हुए अपने दादा और दादी का सम्मान करते हुए उन्हें सहारा देते हुए पंडाल की कुर्सियों पर बैठाते रहे वहीं पर शिक्षक भी वृद्ध लोगों को सहारा देते हुए कुर्सियों तक ले जाते दिखाई दिए शिक्षकको ने प्रत्येक का एक पुष्प देकर स्वागत किया और उन्हें कुर्सियों तक पहुंचा दिया ।
मंच प्रवक्ता ने इस पंक्ति के साथ हम होंगे कामयाब महाविद्यालय हेतु एक दिन एक दिन सबको हो विश्वास एक दिन
बालिकाओं ने मधुर गीतों के गायन के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई टोलिया में बालिकाओं ने गायन करके पंडाल को खुशी से शराबोर कर दिया ।
बजरंग सिंह चौहान पूर्व प्रधानाचार्य और समाजसेवी ने वर्ल्ड 24 न्यूज आईडी लेकर काफी रोमांचकारी कार्यक्रम को बताया और कार्यक्रम में प्रशंसा भी की बालिकाओं का झूम झूम कर गायन कई टीमें बनाकर किया गया । जो इस प्रकार रहा विद्यालय में आगंतुकों के लिए नाश्ता और डिनर का भारी इंतजाम सराहनीय दिखाई दिया सभी को हर चीज वितरित की गई और समापन के बाद सभी ने स्वादिष्ट डिनर का लुफ्त उठाया कर रहे थे ।
वर्ल्ड 24 न्यूज़ संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
