कन्नौज जिला अधिकारी उर्वरक वितरण के लिए किसानों के बने हमदर्द और पालनहार कैसे

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज जिला अधिकारी उर्वरक वितरण के लिए किसानों के बने हमदर्द और पालनहार कैसे
कन्नौज जिला अधिकारी शुभ्रात कुमार शुक्ला ने अध्यक्षता करते हुए गांधी सभागार में उर्वरक थोक विक्रेताओं के साथ बैठक कर दिए कड़े संदेश जिससे किसानों को समुचित और गुणवत्ता सहित मिल सकेगा उर्वरक उन्होंने कहा समस्त कंपनी प्रतिनिधि रैक लगने की सूचना के साथ किस-किस विक्रेता को कितनी मात्रा में उर्वरक दी जा रही जो सूचना कृषि विभाग को दी जाए ।
थोक विक्रेता विक्रेताओं को भी सूचना सहित सूची उपलब्ध करऐ पास मशीन द्वारा विक्रेता तत्काल पास मशीन से एक नॉलेज करेगा और पास मशीन द्वारा ही उर्वरक वितरण सुनिश्चित करेंगे साप्ताहिक उर्वरक वितरण एवं प्राप्त की सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे ।
जनपद में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है जिससे कि किसी को परेशान नहीं होना पड़ेगा सभी उर्वरक का मूल्य यूरिया 266 रुपया 50 पैसा व एन पी के 12 32 16 मूल्य 1470 रुपया डीएपी का मूल्य 1350 रुपया निर्धारित किया गया ।
कंपनियां मुख्य उर्वरक के साथ किसी अन्य उत्पाद को ट्रैकिंग नहीं करेगी किसानों को जिसकी जरूरत हो वही दी जाएगी अन्य उत्पाद लेने के लिए परेशान नहीं किया जाएगा खुदरा विक्रेता भौतिक स्टाक के अनुसार रखा जाए दूसरे जनपद को विक्रय ना किया जाए ।
धोखा-धड़ी और नवंबर दो का धंधा ना करें जमाखोरी कालाबाजारी नकली खाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी शत् प्रतिशत पोस मशीन के माध्यम से बिक्री निश्चित की जाए बैठक में प्रसिद्ध आईएएस स्मृति मिश्रा जिला कृषि अधिकारी सहित उर्वरक प्रतिनिधि उर्वरक विक्रेता आज उपस्थित रहे
वर्ल्ड 24 न्यूज संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
