कन्नौज तिर्वा नगर सर्राफा बाजार में दो महिलाओं ने सर्राफा दुकानदार से की आंख मिचौनी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज तिर्वा नगर सर्राफा बाजार में दो महिलाओं ने सर्राफा दुकानदार से की आंख मिचौनी
कन्नौज जनपद की तहसील तिर्वा नगर गांधी मार्ग पर रूपम वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी लोहिया नगर की दुकान पर दो महिलाएं बिछिया दिखाने की बात कही दुकानदार ने बिछियां दिखाऐ महिलाओं ने हाथ की सफाई करते हुए इशारों में बिछियां छुपा लिए और महिलाएं हुई रफू चक्कर ।
ज्ञशक के आधार पर दुकानदार ने महिलाओं का पीछा करते हुए आधे घंटे में उन्हें पकड़ पाया तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी पुलिस को किया सुपुर्द महिलाओ के पास से ज्वेलरी भी बरामद हुई जो अन्य दुकानों से चुराकर अंजाम दिया था दोनों महिलाएं कानपुर देहात मूसानगर की बताई जा रही ।
पुलिस को महिलाएं बराबर भ्रमित कर रही फिलहाल मुकदमा लिखकर जान पड़ताल में जुटी पुलिस क्योंकि कैमरा लगा होने के कारण सभी कारनामे महिलाओं क उजागर होना पुष्ट करता है ।
वर्ल्ड 24 न्यूज़ संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
