नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9839649848 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कन्नौज सरकार द्वारा करोड़ों की आवंटित धनराशि ग्राम पंचायत डकार रही विकास हुए ढाकके तीन पत्ते जैसे देखें रिपोर्ट  – World News24

World News24

Latest Online Breaking News

कन्नौज सरकार द्वारा करोड़ों की आवंटित धनराशि ग्राम पंचायत डकार रही विकास हुए ढाकके तीन पत्ते जैसे देखें रिपोर्ट 

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कन्नौज सरकार द्वारा करोड़ों की आवंटित धनराशि ग्राम पंचायत डकार रही विकास हुए ढाकके तीन पत्ते जैसे देखें रिपोर्ट 

संपादक राजस्व ग्राम बहादुरपुर मौजा सखौली  का अवलोकन करते हुए ग्राम निवासियों से पूछ-ताछ बताया हमारे यहां विधायक के कोटे से 2023-24 में स्थापित हाई मास्क एलईडी लाइट लगाई जो आज तक सभी जिम्मेदार अधिकारियों से अनेकों प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं जलाई जा सकी और गांव पूरा अंधेरिया के अंधेरे में  है ।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने कहा दूरभाष पर विधायक से बनवाओ हमारे अधीन जलाने की जिम्मेदारी नहीं है आदि-आदि गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति जिम गुड्डू पुत्र माधव प्रसाद नंबर दो प्रहलाद पुत्र राम प्रसाद प्रताप तथा रामपाल नंद किशोर ओंकार तथा सुरेंद्र पूर्व प्रधान मौके पर जो अधीनस्थ अधिकारियों की तानाशाही पर कार्य करने की बात कहते है ।

पूरा गांव समाज आकोर्षित दिखाई दे रहा इन लोगों को सभी का कहना है यदि लाइट नहीं सही करवाई गई तो गांव वाले शांतिपूर्वक ब्लाक अधिकारियों का घेराव करेंगे जिम्मेदार अधिकारियों की होगी क्योंकि यह लाइट गांव में एक सर्कस का इस्तूफा बनकर रह गई है

निवासियों ने बताया हमारे यहां पर कोई सफाई कर्मी वर्षों से नहीं आ रहा गांव का खड़ंजा भी नहीं डाला गया सरकार के आदेश कैसे होंगे गांव शहर जैसे हवा हवाई ही साबित हो रही हमारा गांव राजस्व ग्राम है जिसमें कोई भी सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई ।

अब हम चलते हैं प्राइमरी विद्यालय बहादुरपुर को देखने विद्यालय तक जाने के लिए नौनिहाल बच्चों को झाड़ियां से होकर जो मुख्य मार्ग पर ऊबड खाबड से छोटे-छोटे बच्चे मुख्य मार्ग से कैसे निकाल पाएंगे और अध्यापक गढ जिसमे हेड मास्टर विकलांग भी हैं कैसे विद्यालय में आना जाना होता होगा भगवान जाने जहां पर जांच के लिए कभी भी विभाग की गाड़ी भी नहीं पहुंच पाई तो ऐसी स्थिति में बच्चे कैसे स्कूल तक पहुंच पाएंगे यह सब सोचने का विषय है उनका कहना है शिक्षा अर्जन को जाहि विधि राखै राम ताई विधि शिक्षा दीजिए ।

सब अध्यापक गण सुनीता देवी हेड मास्टर विकलांग अजीत अजीत सिंह विवेक कुमार और संगीता देवी शिक्षामित्र बच्चों को पढ़ा रहे थे इनकी क्या मनो दशा आने-जाने में होती होगी भगवान जाने ।

वर्ल्ड 24 न्यूज संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now