कन्नौज कुशल समाजसेवी एवं इंजीनियर के नाम से गौरव प्राप्त माननीय संजय राजपूत का वृक्षारोपण बना क्षेत्र में चर्चा का विषय देखें रिपोर्ट

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज कुशल समाजसेवी एवं इंजीनियर के नाम से गौरव प्राप्त माननीय संजय राजपूत का वृक्षारोपण बना क्षेत्र में चर्चा का विषय देखें रिपोर्ट
कन्नौज बताते चलें छोछापुर तथा सौसरी ग्राम पंचायत के समीप आपने 15 अगस्त 2020 को अच्छी प्रजाति के आम अमरूद अनार तथा छायादार पौधारोपण मीडिया की देखरेख में कराया था जो समाचारों में प्रसारित हुआ आज 5 अगस्त को सौभाग्य से गुजर रहा था तो फार्म पर संजय राजपूत को बुलाकर बखूबी सभी वृक्षों का अवलोकन करते हुए बातचीत किया आपने बताया यह सभी फलदार पेड़ 2 साल में बराबर फसल दे रहे हैं अब तो लगभग तीन कुंतल इसे उपज मिल रही है नुकीले दार आम तथा अमरूद और अनार लगे फल पेड़ों पर दिखे मन मोह लिया इतने मनमोहक फल शायद और कहीं नहीं मिलेंगे तो आइये इस वाटिका का नजारा सामने आया आगे आपने बताया ।
माननीय प्रधानमंत्री जी के सम्मान में एक पेड़ मां के नाम के साथ ही 200 और पेड़ लगाने का 15 अगस्त 2024 को लक्ष्य बनाया जो सराहनीय कार्य है राजपूत जी ने बताया फल देने के साथ ही हमारे पर्यावरण को सुगंध में खुशबू के साथ पेड़ों की देख रेख बराबर करते आ रहे हैं उपस्थित मीडिया कर्मी रघुराज सिंह चौहान एवं प्रभाष चन्द्र आदि लोगों ने राजपूत जी का स्वागत किया तथा राजपूत जी ने मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए सराहना की।
वर्ल्ड 24 न्यूज़ संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
