कन्नौज दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रवचन दिया महामहिम राज्य समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण जी ने आयोजित योग शिविर में देखें क्या कहा रिपोर्ट में

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महामहिम राज्य समाज कल्याण मंत्री श्री अरुण जी ने योग शिविरों में क्या कहा देखें रिपोर्ट में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल पहले विश्व को योगाभ्यास का सौभाग्य दिया था, तब से योग की क्या महत्ता है, यह जग जाहिर करें, योग रहे, बीमारी भगाए, बीमारी जो योग अपनाएगा, बीमारी निकट नहीं आएगी, जो सरकार के सभी पहलुओं में किया गया हो, इसके प्रति देश में जागरूकता बड़ी है, जो पहली कड़ी है, क्योंकि ऐसा तरीका है, जिससे बीमारी नहीं हो सकती, योग का दशक पूरा हुआ, जो मोदी जी ने विश्व को स्थापित किया था।
एक विधान दैविक दैनिक और भौतिक तापो से मुक्ति दिलाने वाला है योग का महत्व प्रमाणित भी हुआ इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी आदि ने कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास करके भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
गंगा घाट मेहंदीपुर में विश्व योग दिवस मनाया गया, यहां भारी संख्या में लोगों ने पहल की, यहां जिला गंगा समिति ने योग का संचालन योग प्रशिक्षक जानकी सिंह एवं राखी सिंह द्वारा किया गया, जिसमें सूक्ष्म क्रिया द्वारा ताड़ासन ब्रज आसन प्राणायाम आदि फूलों का अभ्यास किया गया, जिसमें जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे गंगा के समस्त विशिष्ट गंगा घाट पर स्वच्छता हेतु श्रमदान भी किया गया, यहां मेहंदीपुर की महिलाओं ने बढ़ती सक्रिय भूमिका निभाई।
वर्ल्ड 24 न्यूज़ संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
