कन्नौज हर घर घर के तहत पानी पहुंचे के लिए पानी की टंकी का निर्माण कछुआ चाल से हो रहा देखें कैसे और क्यों

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज हर घर घर के तहत पानी पहुंचे के लिए पानी की टंकी का निर्माण कछुआ चाल से हो रहा देखें कैसे और क्यों
कन्नौज सरकार की महत्वाकांक्षा कि हर घर घर पहुंचे पानी ताकि कोई प्यासा ना रहे परन्तु ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य इतना धीमा चल रहा है जो कि 2024 तक पूरा होता नहीं दिखाई देगा ।
चालू इंडिया मारका हैंड पंप भी खराब और बेकार हो जाएंगे क्योंकि ग्राम पंचायतों में इनकी मरम्मत के लिए कोई धनराशि नहीं मिलेगी ऐसी स्थिति में सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप भी खिलौने बतौर दिखाई देंगे और जनता प्यासी की प्यासी बनी रहेगी ।
सरकार को चाहिए इनकी मरम्मत ग्राम पंचायत के द्वारा करवाई जाती रहे जब तक टंकी चालू ना हो सके दूसरी तरफ इस योजना से ग्राम की सड़कें तोड़ दी गई जिन पर बच्चे और बूढ़े भी निकलने में चोटिल हो जाते हैं जो सड़कें आम जनता के लिए खतरनाक बन गई ठेकेदारों पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं दिखाई देता । जिससे इनके निर्माण कार्य को गति मिल सके जनता का विरोध चाहे जगतपुर हो या रितु काला हो या फिर बनपुरा नारायणपुर लोगों ने निर्माण के प्रति भारी आक्रोश है क्यों अधिकांश और हैंड पंप इंडिया मार्क खराब भी हो गए जिससे पानी के लिए लोग भटकते दिखाई दे रहे ।आगे क्या होगा यह समझने की जरूरत है ताकि निर्माण कार्य को सरकार गति प्रदान करें ।
वर्ल्ड न्यूज 24 संपादक रघुराज सिंह चौहान की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
