कानपुर थाना सचेडी क्षेत्र में अराजकता जैसा और वारदात का अंजाम देने के लिए
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कानपुर थाना सचेडी क्षेत्र में अराजकता जैसा और वारदात का अंजाम देने के लिए वो
बताते चलें दबंग अवैध तमंचा से हवाई फायरिंग करता हुआ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ था। दबंगी का क्या इरादा होगा यह सोचना चाहिए थाना क्षेत्र पुलिस को पर आला अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज किया गया परन्तु अब तक पुलिस द्वारा उसको ढूंढ कर गिरफ्तार नहीं किया जा सका जो गंभीर प्रश्न खड़ा करता है । क्या थाना पुलिस किसी अनहोनी का इंतजार कर रही या फिर इसको नाकामी पुलिस की कहा जाए । हालांकि खबर तो देर तक फैली है कब तक गिरफ्तारी होगी यह देखना अभी शेष है वर्ल्ड न्यूज 24संपादक रघुराज सिंह चौहान की रिपोर्ट
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space

बताते चलें दबंग अवैध तमंचा से हवाई फायरिंग करता हुआ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ था। दबंगी का क्या इरादा होगा यह सोचना चाहिए थाना क्षेत्र पुलिस को पर आला अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज किया गया परन्तु अब तक पुलिस द्वारा उसको ढूंढ कर गिरफ्तार नहीं किया जा सका जो गंभीर प्रश्न खड़ा करता है । क्या थाना पुलिस किसी अनहोनी का इंतजार कर रही या फिर इसको नाकामी पुलिस की कहा जाए । हालांकि खबर तो देर तक फैली है कब तक गिरफ्तारी होगी यह देखना अभी शेष है 



