कन्नौज में अमृत सरोवर तालाब अपनी दयनीय दशा व बेबसी पर बहा रहे सूखे आंसू

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज में अमृत सरोवर तालाब अपनी दयनीय दशा बा बेबसी पर बहा रहे सूखे आंसू…
उत्तर प्रदेश धरातलीय दशा को देखते हुए एवं मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षा पर जल संचय और पानी की उपलब्धता के लिए करोड़ों खर्च किए गयें फिर भी यहाँ तालाब जैसे के तैसे बैसे खंडहर और वन बने हुए है
प्रशासन की लापरवाही से यह तालाब फाइलों में कैद है या फिर अवैध कब्जे से समुद्र में चले गये |
“जिम्मेदारों ने क्या किया यह भगवान जाने विकासखंड जलालाबाद कन्नौज या फिर उमर्दा तालाब सूखे झाड़ियों में या फिर जलकुंभी सहित दिखाई दे रहे ग्राम पंचायत बनपुरा नारायणपुर का तालाब जहां सूखा और खंडार में तब्दील बना पचोर का तालाब आयुषी नाम से गांव में अपने सर को झुका लेता है”
ग्रामीणों ने बताया इसमें पानी के जहरीले सर्प अपना निवास बनाए हुए इसी तरह जिले में दूसरी ग्राम पंचायतों में भी हालात बने हुए
इतना ही नहीं तिर्वा कोतवाली के पास तालाब भी सुंदरीकरण के नाम से कोतवाली पर कलंक बनाए हुए देखा जा रहा है समीप में अवैध लोगों ने कब्जा कर मकान भी बनवा लिए आगे चलकर तालाब का नामोनिशान मिटा देंगे
सरकार के लाखों रुपया के दुरुपयोग की जिम्मेदारी का प्रकरण सामने आ रहा है ग्रामीण आशा भरी निगाहों से सुंदरीकरण के इन्तजार मे हाथ पर हाथ धरे बैठा है और इंतजार कर रहा है | संपादक रघुराज सिंह चौहान खास रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
