कन्नौज थाना अंतर्गत दुर्गापुर गांव में भगवान बुद्ध की कथा का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कन्नौज थाना अंतर्गत दुर्गापुर गांव में भगवान बुद्ध की कथा का विस्तार से रसपान कराया जनता को
माननीय रजनी अंबेडकर सम्मानित अतिथि बतौर अपने तेश्स्वी भाषण मुखारविन्द से खूब रोचक कीर्तन सहित महान पुरुष भीमराव अंबेडकर का त्यागी जीवन परिचय सुनाया और बताया कि महान पुरुष डॉ. अंबेडकर जी ने अपने तीन बच्चों के निधन के बाद भी जनता के खातिर लंदन गए वहां से संविधान के लिए उस मतदान के अधिकार को भारतवर्ष की जनता को सौंपा संविधान की रचना करते हुए देश को महान बनाया उसी मतदान के आधिकार को चंद पैसों के लालच में आम आदमी बिक्री कर रहा है चाहे एक कोव्टार शराब हो या ₹2000 रुपये में अपने अधिकार को बेच देता है जो देश के लिए अभिशाप बना हुआ है | “उसी मत से प्रधानमंत्री से लेकर गांव में प्रधान तक का चयन होता है | इसमें उसका बेचना प्रजातंत्र को कमजोर करना होगा सावधान रहो इसे बिक्री करो चंद लालच में आकर देश की अस्मिता के के लिए मत का प्रयोग करो”
आज के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जनता ने उनका भरपूर सम्मान करते हुये सम्मान दिया वर्ल्ड न्यूज24 संपादक रघुराज सिंह चौहान

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
