
कन्नौज अधिकारियों द्वारा मनरेगा की धनराशि की हुई लूट बाकी बचे जो तबला बजाते रह गए देखें कैसे क्या हुआ
कन्नौज शासन द्वारा समस्त ब्लॉकों को मनरेगा भुगतान के लिए धनराशि आवंटित की गई जिसे निश्चित अनुपात के द्वारा निकासी के लिए समय सीमा निर्धारित करते हुए बताया परन्तु छिबरामऊ सौरिख और उमर्दा विकास खण्डों मैं लगभग 1 करोड़ 4 लाख रुपया की अवैधानिक तौर से अतिरिक्त निकासी कर ली जिसे बता रहे है ।
कन्नौज के खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार पी डी एस तथा ब्लॉक प्रमुख सदर रामू कठेरिया उन्होंने बताया सदर ब्लॉक को एक करोड़ 39 लाख धनराशि दी गई है जिसमें कुल 35 लाख की ही निकाल पाए और खाता शून्य बताने लगा ।
समक्ष ब्लॉक प्रमुख ने बताया हम इसलिए बैठक बुलाई की धांधली पर इसमें अधिकारियों का कितना बड़ा रोल है किसी प्रधान के द्वारा कोई उल्लेख नहीं इसमें संतोष कुमार जेई लोग शामिल हैं उनके द्वारा यह पूरा निकासी का षड्यंत्र किया गया हम लोगों को कोई जानकारी नहीं इस तरह कई ग्रामों में विकास के लिए चुना भी डाला गया जो आज वैसा का वैसा है फिर भी फर्जी तौर से धन की निकासी मिली भगत से कर ली गई उच्च अधिकारियों के जांच से पूरा घोटाला सामने आ जाएगा क्योंकि जहां मनरेगा का काम हुआ ही नहीं बहा पर पैसा निकाल लिया गया ।
अधिकांश ब्लॉकों में चुना पडा का पड़ा रह गया और अवैध तरीके से धनराशि की निकासी की गई मनरेगा योजना को लूटकर रख दिया समुद्र में मोदी का सपना हुआ चकना चूर और मनरेगा पहुंचा महासागर में अब देखना होगा किस तरह मनरेगा श्रमिकों को दीपावली त्यौहार पर खुशियां मनाने के लिए कहां से धन जुटाया जाएगा ।
इस अवैध तरीके से निकासी पर क्या सरकार कार्रवाई करेगी यह देखना और समझना बाकी रह गया इस तरह मनरेगा की लूट पर कन्नौज जनपद हसीए पर पहुंचा ।
वर्ल्ड 24 न्यूज संपादक रघुराज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा